just maachis
My Hobby, my passion, my .....................
माचिस संग्रहण यात्रा पार्ट 5
जय हिन्द, पिछले ब्लाॅग में बात छोडी थी ब्राण्ड का प्रभाव माचिस डिजाइन पर,इस पर चर्चा करते हैं, चाहता तो मैं ये था की आप सब संग्रहक भी कोई टिप्पणी करोगे तो थोडी चर्चा होगी, मेरा भी कुछ ज्ञान बढ़ेगा, इस लिए मैंने चर्चा शब्द का प्रयोग किया।
माचिस का डिजाईन आपको किसी ब्राण्ड की याद दिला जाये, यही मंशा दिखती है अप्रत्क्ष विज्ञापनकर्ता की, कभी कभी ब्राण्ड की पैरोडी भी दिखती है डिजाईन में। अपने संग्रह में कुछ माचिस जिन पर ये अच्छे से साफ साफ दिखाई दे रहा है कि माचिस को विज्ञापन के रूप में सफलता से प्रयोग किया गया है। उपर रिबन वाली फोटो देखें, होमलाईट की माचिस जो की विमको बनाती है, जो अपने आप में एक ब्राण्ड है, उसने अपने सारे डिजाईन स्पेस को विज्ञापन में प्रयोग किया। नीचे जो फोटो शेयर की है उस में आप देख सकते हैं कि लगभग जिन्दगी के हर पहलु के उत्पाद माचिस पर हैं। भविष्य में कुछ फोटोे और शेयर करूंगा।
बड़ी मजेदार है यह ब्राण्ड वाली माचिसों की कैटेगरी, साबुन है, चाय है, सिग्ररेट बीड़ी है, गुटका है, पानी है, टीवी है, टीवी चैनल है, सोशल मीडिया है यानि पूरा एक संसार है जिसमें जो कम्पनी का कोई प्रत्यक्ष रूप से कोई प्रभाव नजर नहीं आता।
जिस में ये तो दिखाई तो देता है की माचिस पर किसी कम्पनी का नाम या लोगो लगा है, पर ये नहीं लगता के यह माचिस उस कम्पनी ने बनवाई होगी। क्यों कि इस माचिस की उपलब्धता में कम्पनी सम्मिलित नहीं दिखती। ये माचिस दुकानदारों की मांग पर बनाई गई लगती है, किसी एक क्षेत्र के लिए, पर कालंतर में गुणवता व कुछ और व्यापरिक पक्षों के कारण ये बाकी क्षेत्रों में भी बिकने लगी। ऐसा मैं समझ पाया हूँ।
मेरे संग्रह में लगभग 500 माचिस है इस कैटेगरी में और मैं इस कैटेगरी को काफी पसन्द भी करता हूँ, एक-दो कैटेगरी इस कैटेगरी में से भी निकलती हैं जैसे वो माचिसें जिनका डिजाईन किसी माचिस के डिजाइन से प्रभावित होता है। जिनको हम माचिस कॅलक्टर की भाषा में लुक-अलाईक कहते हैं। जिसमें सबसे ज्यादा वैरायटी मिलती है होमलाईट, ऐम और शिप यानि विमको/आईटीसी द्वारा बनाई गई माचिसों में, इसका भी अपना एक संसार है जिसमें संग्रहक स्मरणशक्ति की परिक्षा ज्यादा होती है। हर माचिस एक जैसी दिखाई देती है, जुडवां भाईयों में फर्क ढूढ़ने जैसा है, पर बहुत मजेदार है . अगले ब्लाॅग में कोशिश करता हूँ इस को दिखाने की ......
No comments:
Post a Comment