just maachis
My Hobby, my passion, my .....................
of active matchbox collectors (phillumenist)
mostly from India.
माचिस संग्रहण यात्रा
माचिसों से मेरा काफी सालों से नाता है और अब तो माचिस जैसे जिन्दगी का एक हिस्सा ही बन गई है। काॅलेज के जमाने से इन्हें एकत्रित करने की लत मुझे लग गई थी और तब से ही मैं आज तक उसी उत्साह के साथ लगा हुआ हुं। उस जमाने में कुछ दोस्त थे, अपने शहर के, जो मेरे साथ थे इस संग्रह में, शायद एक या दो पत्रमित्र भी थे। पढाई के बाद लगभग माचिस संग्रह बन्द सा हो गया था पर फेंका नहीं, कहीं कोने में संभला रहा।
फिर आया जिन्दगी में ओरकुट (orkut) और सोशल मीडिया का पहला दौर शुरू हुआ
देश में, मैं भी पहुंचा, नेट स्पीड धीरे थी, पर थी, मोबाईल कैमरे नहीं थे,
पर स्कैनर थे कम्पूयटर के साथ। फोटो शेयर होनी शुरू हो चुकी थी। पहली बार
वहां पर से शुरू हुआ, मेरा माचिसों का एक्सचेंज। वो लिफाफे जिन
में पहली बार माचिस आई थीं, वो भी आजतक सम्भाले हुए हुँ, बडी रोमांटिक
वेल्यु है उनकी। इस तरह से सिलसिला चल निकला। धीरे-धीरे, कुछ सालों में ये
पहुंच गया, फेसबुक पर। वहां से माचिस संग्रहण को कुछ रफ्तार मिली, काफी नये
संग्रहक मिले, फेसबुक का मंच की इतना विशाल है, आज लगभग मैं 200 लोगों से
माचिस एक्सचेंज कर चुका हूँ।
जैसा उपर शुरू में लिखा, आज एक
group है फेसबुक पर, यहां पर
सारा दिन माचिसों का खेल होता है। ईन्सटाग्राम
व फेसबुक पर भी नई मिलने वाली माचिस की फोटो शेयर करना एक आदत हो गई
है। अगर आप भी एक माचिस संग्रहक हैं या बनना चाहते हैं तो आइये group ज्वाइन कीजिए, निश्चित ही आपको खुशी होगी, जो सबसे जरूरी है, मित्र मिलेंगे,
माचिस भी साथ में। थोडा समय निकालिये, माचिसों के आनन्द के लिये। #dkmx, #devskool मेरे हैशटैग है, ये मेरे नये जमाने के नाम है, इन्हें गुगल कर के भी
आप मेरे माचिस संग्रह का अवलोकन कर सकते हैं।
आपकी सुविधा के लिये, कुछ लिंक शेयर कर रहा हूं,
जो आपको जानकार बनायेगें, माचिस संग्रहण बारे में,
आजकल सारा ज्ञान पहले से ही इटरनेट पर उपलब्ध है।
क्लिक कीजिए ज्ञानवर्धन के लिये :
Phillumeny websites:
Phillumeny articles:
-
Rohit Kashyap
-
ajay seth
-
Heard of phillumeny
-
A match made in hobby heaven
-
Man Of The Match
-
Meet Gautam Hemmady, the matchbox wizard
-
PHILLUMENY - Matchbox Labels Collection
-
Collector's Corner: Matchcovering Collectors ,
-
Vintage Matchbox Labels
-
Yeh achchi maachis hai
-
Matchbox man’s miracle museum in Bhopal
-
!! Bhatt Saab !!
मेरा सुझाव :
संग्रह करने के कई नियम आपको मिलेगें, पर आपको सिर्फ अपने दिल की सुननी
है। जैसा आपको अच्छा लगे, जो आपको अच्छा लगे, वो ही सही है। आप अपने संग्रह के
सबसे पहले दर्शक व प्रशंसक हैं, इसलिये स्वयं नियम बनाईये और उन पर अडिग
रहिये, क्यों की आपको अपना संग्रह बहुत अच्छा लगना चाहिये। ऐसा मेरा विचार
है एवं ऐसा ही मैं कर रहा हूं।
commercial link : https://clnk.in/rKKv
मेरी इस
माचिस संग्रह यात्रा की कुछ और बातें जल्दी शेयर करूंगा। आज के लिये इतना ही।
Sir ji
ReplyDeleteYour journey of collection of match boxes is great and inspiring. This great that you started a blog for the same..
Keep going and keep inspiring many more. Wish you good luck...
thanks
DeleteSir aapki mehanat ko dil se naman,aap khud machis k baadashah he,aapko bahut bahut badhai and subhakamnaye
ReplyDeleteआपने बहुत सही कहा ꫰ संग्करह रते समय दिल की बात सुननी चाहिए ना कि नियम कायदे की ꫰ क्योंकि हम संग्रह करते हैं ꫰ अपने आनंद के लिए
ReplyDeleteआनंद बहुत जरूरी है सर 🙂
Deleteबहोत सुंदर खयाल है।🙏👏👏
ReplyDeleteआपका धन्यवाद 🙏
DeleteYou have a nice collection of matchboxes sirje.Since u have such a big collection u should often share it.And yes I am happy that I get too see your collection on instagram page and Facebook.Your way of collecting and keeping the matchboxes is also beautiful like factory wise, different striking strips,date of manufacture etc etc in these days no one keeps with such detailed so lyk it more.
ReplyDeleteThanks �� happy collecting sirje ��
काफी दिनों बाद आज ब्लॉक खोला तो पड़ा आपका तहे दिल से धन्यवाद सर जी हम सब माचिस संग्रह को को एक दूसरे का ही साथ है 🙏
Delete